
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (मोहित वर्मा), 12 जुलाई। महात्मा गांधी मार्ग पर महावीर चौक स्थित बस स्टैंड अंडरपास के साथ का दृश्य। शुक्रवार को बिलकुल सटीक न्यूज के चैनल https://www.youtube.com/@bilkulsateek पर यहां पर सीवर के खुले मैनहोल को लेकर खबर दिखाई दी थी और प्रशासन पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद यहां पर दोनों खुले मैनहोल पर ढक्कन लगे नजर आए।