
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 14 जुलाई। फरीदाबाद में बड़खल विधानसभा स्थित नगर निगम तोड़फोड़ विभाग ने मंजिल बनाने वालों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है जिसके चलते आज 1ई ब्लॉक में बनाई गई चौथी मंजिल पर तोड़फोड़ दस्ते ने एसडीओ की अगुवाई में हथौड़ों के साथ तोड़फोड़ शुरू की। अधिकारी का कहना था कि सरकार के आदेश पर चौथी मंजिल नहीं बनाई जा सकती और यदि कोई बनता है तो उसे गिराया जाना भी लाजिमी है।
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल पर मैनुअल तरीके से हथौड़ों की मदद से छत के लैंटर को तोड़ा गया। एसडीओ ने बताया कि इन्हें पहले भी नोटिस देकर आगाह किया गया था कि वह चौथी मंजिल ना बनाएं, लेकिन इन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए चौथी मंजिल डाल दी।
सुरेंद्र हुड्डा एसडीओ तोड़फोड़ विभाग नगर निगम ने बताया कि सूरजकुंड इलाके में तोड़फोड़ के चलते उनका दस्ता वहां व्यस्त था। जिसका इन्होंने फायदा उठाया और आज इस चौथी मंजिल को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे अन्य निर्माणों को भी चिन्हित किया गया है जिन पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन नियमों के विरुद्ध चौथी मंजिल अवैध है।