
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 18 जुलाई। पूरे देश समेत फरीदाबाद में भी कांवड़ उत्सव की धूम मच रही है, जिसके चलते कल फरीदाबाद के गांव झाड़सेंतली से 30 युवाओं का जत्था 5 डाक कांवड़ लेने के लिए गोमुख गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर गांव के मंदिर पर सैकड़ों महिलाओं समेत गांववासियों ने नाच गाकर युवाओं के जत्थे को गोमुख गंगोत्री के लिए रवाना किया। इस अवसर पर हर तरफ बम बम भोले की जय घोष की सुनाई दे रही थी और पूरा माहौल भक्ति मय हो गया।
कांवड़ में जाने वाले युवाओं ने सभी को नशे से दूर रहकर इस यात्रा को और अपने जीवन को सफल बनाने के लिए भी प्रेरित करने का संदेश दिया। युवाओं ने बताया कि उनके जाते में 30 युवाओं का दल है जिसमें कुछ नए युवा भी शामिल है, जो पहली बार कावड़ लेने गोमुख गंगोत्री उनके साथ जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने साथ खाने पीने का सामान और दवाइयां लेकर जा रहे हैं, ताकि रास्ते में किसी किस्म की परेशानी ना हो और भोले बाबा की कृपा उन पर बनी रहे। उन्होंने बताया कि गोमुख गंगोत्री पहुंचकर वह वहां दो दिन रुकेंगे और मंदिरों के दर्शन करेंगे उसके बाद गंगाजल लेकर वापसी को निकलेंगे और 23 तारीख को शिवलिंग पर जल चढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि गंगोत्री की यात्रा बहुत कठिन यात्रा है, लेकिन भोले बाबा सब मुश्किलों को दूर कर देंगे।
आपको बता दें इस कांवड़ यात्रा में जाने वाले सभी के परिजन भी इस मौके पर मंदिर में आए और पूजा पाठ करके सभी को खुशी-खुशी विदा किया और उनकी शुभयात्रा की कामना की। मंदिर पर आए परिभन भी इस कांवड़ उत्सव के दौरान भक्ति गीतों पर जमकर झूमे।