
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 जुलाई। गुरुग्राम पुलिस ने महंगी गाड़ियों को बेचने के नाम पर ठगी करने वाले जोड़े को गिरफ्तार किया है। दोनों लिव-इन में रहते हुए ठगी गई राशि से पूरी ऐश की जिंदगी जी रहे थे। पुरुष आरोपी पूरे देश में 15 से अधिक ठगी की वारदात को अंजाम देकर करीब 2 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना साइबर अपराध पश्चिम में एक अप्रैल को पीड़ित ने फॉर्च्यूनर गाड़ी बेचने के नाम पर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़ित एक महंगी गाड़ी खरीदने का चाहता था। उसके पास एक कॉल आया और जिसमें एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की जानकारी दी गई। फिर ठग ने उसे एक लोकेशन दी और एक गाड़ी दिखाई और डील होने पर 50 हजार रुपये एडवांस में मांगे। पीड़ित ने रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में कार के भुगतान को लेकर ठग ने पीड़ित को पूरी तरह से विश्वास में लेकर उससे रुपये ठग लिए।
संदीप कुमार की टीम ने इस मामले में कल 1 महिला समेत 2 आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान जगमीत सिंह उर्फ सूरज लांबा और अमृता कौर निवासी पालम हिल्स सेक्टर-77 के रूप में हुई। आरोपियों को कल अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि जगजीत सिंह व अमृता कौर लिव-इन-रिलेशनशिप में पालम हिल्स में किराए के फ्लैट पर रहते हैं और 50 हजार रुपये मासिक किराया देते हैं। दोनों ठगे गए पैसे से ऐशोआराम की जिंदगी व्यतीत करते थे। आरोपी ओएलएक्स पर महंगी गाड़ियों के विज्ञापन देखकर उस गाड़ी मालिक से संपर्क करके उससे कुछ रुपये देकर और बुकिंग करके उस विज्ञापन को ओएलएक्स से हटवाकर खुद मालिक बनकर उसका ओएलएक्स पर विज्ञापन करते हैं और खरीदने वाले व्यक्ति को गाड़ी दिखाकर उससे रुपये की ठगी कर लेते हैं और ठगी के रुपये किसी ज्वेलर्स के खाते में डलवाकर, उससे ज्वैलरी खरीदकर दिल्ली में किसी अन्य ज्वैलर्स को बेच देते। आरोपी महिला भी साइबर फ्रॉड करने में साजिश बनाने और ओएलएक्स पर विज्ञापन डालने का काम करती है।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच में पता चला कि जगजीत सिंह इनोवा गाड़ी की ठगी करने के कारण 30 दिन जिला जेल भौंडसी में बंद रहा है और फॉरच्यूनर गाड़ी की ठगी करने के कारण 45 दिन पंजाब के जालंधर जेल में बंद रहा है। आरोपी पर साइबर फ्रॉड व ठगी के 6 मामले दर्ज हैं।