
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 18 जुलाई। हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन पदाधिकारी कल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बल्लभगढ़ जोन के एक्सईएन संजय कुमार मंगला से। पदाधिकारियों का नेतृत्व सर्कल सचिव विनोद शर्मा ने किया।
बैठक में यूनिट प्रधान मदन गोपाल शर्मा ने एक्सईएन संजय कुमार मंगला को कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत करवाया। एचएसईबी वर्कर यूनियन कर्मचारी नेताओं ने बताया कि समस्त फरीदाबाद सर्कल में बिजली कर्मचारियों की ज्यादातर समस्याएं फील्ड से आ रही हैं। जहां तकनीकी कर्मचारियों को फील्ड में काम करने के दौरान टीएंडपी किट यानी बिजली को स्वचालित व उसे दुरुस्त करने वाले उपकरणों की कमी का अभाव आदि बताया एवं बिजली निगम के शिकायत केंद्रों का हाल तो पहले से ही दयनीय हालातों में चल रहा है जिस ओर निगम के किसी भी आला अधिकारी का ध्यान इस पर नहीं है। बावजूद इसके बिजली कर्मचारी टीएंडपी के अभाव में काम करने को भी आज मजबूर हैं।
मानसूनी मौसम को देखते हुए यूनियन के नेताओं ने पहले रेनकोट-बरसाती की मांग निगम के अधिकारियों से की है, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात है। इस प्रकार के कई मुद्दे टीए बिल, मेडिकल बिल जो कर्मचारियों की रोजमर्रा में आते हैं उनके लिए यूनियन बल्लभगढ़ के एक्सईएन संजय कुमार मंगला से मिली। जिस पर एक्सईएन संजय कुमार मंगला की तरफ से एचएसईबी वर्कर यूनियन नेताओं को आश्वस्त किया गया कि वह अपने उच्च अधिकारियों से इस बात को तत्परता के साथ रखूंगा और जल्द ही इसका समाधान कराने का प्रयास करूंगा। मीटिंग के इस मौके पर प्रधान लेखराज चौधरी, सचिव सुरेंद्र शर्मा, कैशियर मामचंद, प्रधान राजबीर शर्मा, सचिव सोनू कुमार गोला, प्रधान धीर सिंह बुखारपुरिया और सुशील कुमार भी मौजूद थे।