
गुरुग्राम के परीक्षार्थी फरीदाबाद तथा रेवाड़ी, नूह, रोहतक व सोनीपत के परीक्षार्थी गुरुग्राम में देंगे परीक्षा
एडमिट कार्ड हुए जारी, आयोग की वेबसाइट से करें डाउनलोड, रोडवेज द्वारा बस सुविधा हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ
अभी तक गुरुग्राम से 3394, सोहना से 1056 तथा पटौदी से 703 अभ्यर्थियों ने कराया बस सेवा पोर्टल पर अपना पंजीकरण
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 जुलाई। आगामी 26 और 27 जुलाई 2025 को प्रस्तावित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) को लेकर जिला प्रशासन, गुरुग्राम ने सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली हैं। डीसी अजय कुमार ने जिला में परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। डीसी अजय कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के दोनों दिन अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सुरक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य, सूचना एवं सहायता व्यवस्था सहित सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा है कि परीक्षा में पारदर्शिता और सुचारु संचालन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
गुरुग्राम के परीक्षार्थी फरीदाबाद में देंगे परीक्षा
डीसी ने बताया कि गुरुग्राम जिले के अभ्यर्थियों को फरीदाबाद जिले में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए हरियाणा रोडवेज की ओर से पर्याप्त संख्या में विशेष बसों का संचालन किया जाएगा, जिनकी समय-सारणी व रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है। यह जानकारी प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे परीक्षार्थी समय पर केंद्र पर पहुंच सकें।
हेल्प डेस्क और सुविधा केंद्र होंगे सक्रिय
डीसी अजय कुमार ने बताया कि जिला में एक समर्पित हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी, जो परीक्षा से एक दिन पहले और परीक्षा के दोनों दिनों में सुबह से शाम तक सक्रिय रहेगी। इस हेल्प डेस्क के माध्यम से बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन, बस सुविधा, परीक्षा केंद्र की जानकारी, गूगल मैप लोकेशन, और किसी भी प्रकार की सहायता तत्काल प्रदान की जाएगी।
रेवाड़ी नूह, रोहतक व सोनीपत के अभ्यर्थियों के लिए बनाए गए गुरुग्राम में परीक्षा केंद्र
गुरुग्राम जिले में जो परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, उनमें रेवाड़ी नूह, रोहतक व सोनीपत जिलों के हजारों अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इन केंद्रों पर सुरक्षा, पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, चिकित्सा सहायता और नियंत्रण कक्ष की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं।
एडमिट कार्ड हुए जारी, आयोग की वेबसाइट से करें डाउनलोड
डीसी अजय कुमार ने यह भी जानकारी दी कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) 2025 – ग्रुप-C परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी आयोग की अधिकृत वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर नोटिस सेक्शन में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा cet2025groupc.hryssc.com लिंक के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की कि वे परीक्षा से संबंधित निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समय पर अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर पहुँचें।
रोडवेज द्वारा बस सुविधा हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारंभ
सीईटी-2025 परीक्षा के लिए राज्य परिवहन विभाग (हरियाणा रोडवेज) द्वारा “सुगम और सुरक्षित यात्रा योजना” के अंतर्गत अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थियों को एक ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरना होगा, जिसमें पूरा नाम, मोबाइल नंबर, रोल नंबर, लिंग, प्रस्थान बिंदु, समाप्ति बिंदु, परीक्षा की तिथि व शिफ्ट तथा यात्रा तिथि जैसी जानकारी भरनी होगी। अभ्यर्थी इस पोर्टल के माध्यम से यह चयन कर सकते हैं कि उन्हें बस सेवा चाहिए अथवा नहीं। यह व्यवस्था परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में अभ्यर्थियों को सुगमता, सुरक्षा और समय की बचत सुनिश्चित करेगी। इच्छुक अभ्यर्थी इस लिंक जाकर
https://tinyurl.com/CET-2025-Travel-Registration अपना पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त लिंक के माध्यम से अभी तक गुरुग्राम से 3394, सोहना से 1056 तथा पटौदी से 703 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है।
प्रशासनिक एवं सुरक्षा प्रबंध चाक-चौबंद
परीक्षा की शुचिता एवं शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी, फ्लाइंग स्क्वॉड और निरीक्षण दलों की व्यवस्था की गई है। साथ ही, बिजली, स्वास्थ्य सेवाओं तथा अन्य आकस्मिक जरूरतों के लिए संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।