
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 जुलाई। हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य की दिशा में एक और उल्लेखनीय पहल की जा रही है। स्वास्थ्य, आयुष एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री कुमारी आरती सिंह राव के प्रेरणादायक नेतृत्व में रविवार को उप-जिला नागरिक अस्पताल (एसडीएच) फर्रुखनगर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सिविल सर्जन डॉ अल्का सिंह ने बताया कि इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में पीजीआई चंडीगढ़ तथा एसजीटी विश्वविद्यालय के अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मरीजों की जांच और उपचार करेगी। साथ ही आयुष विभाग की ओर से आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सकों की सेवाएं, योग सत्र, पौधारोपण तथा निःशुल्क दवा वितरण जैसी अनेक जनहितकारी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। शिविर में दंत चिकित्सा जांच व उपचार, हीमोग्लोबिन टेस्ट, ब्लड प्रेशर और शुगर जांच, पेट संबंधी रोगों की विशेषज्ञ जांच, अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श, रक्तदान शिविर, मुफ्त दवाओं का वितरण प्रमुख सेवाएं होंगी। यह शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
सिविल सर्जन ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उनके निकटतम स्थान पर उपलब्ध कराना है। ऐसे शिविरों के माध्यम से न केवल निरूशुल्क सेवाएं प्रदान की जा रही हैं, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता भी बढ़ाई जा रही है।