
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, गुरुग्राम ने जेल लोक अदालत का आयोजन किया
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 जुलाई। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम की ओर से चंद्रशेखर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम के दिशानिर्देशों के अनुसार जिला जेल भोंडसी में जुलाई माह के पहले और तीसरे बुधवार को जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम रजत वर्मा ने जानकारी दी कि जेल लोक अदालत का आयोजन प्रत्येक माह दो बार किया जाता है। इसमें लघु अपराधों से संबंधित मामूली उल्लंघनों के मामले लिए जाते हैं। ऐसे अपराध जिनकी सजा सामान्यतः जुर्माना या अल्प अवधि की कारावास (तीन वर्ष से कम) होती है, लोक अदालत के माध्यम से निपटाए जाते हैं।
जुलाई में आयोजित जेल लोक अदालत में कुल 47 मामले लिए गए, जिनमें से 33 का निपटारा किया गया और 34 हवालाती रिहा किए गए।