
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 जुलाई। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के अंतर्गत् उपमंडल फर्रुखनगर में आज एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन पटौदी की विधायक बिमला चौधरी ने किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उनके द्वार तक पहुंचाना था।
विधायक बिमला चौधरी ने इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव के दिशानिर्देशन में गांवों में चिकित्सा शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता और प्राथमिक सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा विभाग, स्थानीय प्रशासन तथा शिविर में सहयोग देने वाले सभी सामाजिक संगठनों की भी सराहना की।
प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्णा मलिक ने शिविर से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि मेगा स्वास्थ्य जांच मेला बेहद ही सफल रहा। मेले में कुल 786 मरीजों ने विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों की सेवाओं का फायदा उठाया, जिसमें से आयुष विभाग में आए मरीजों की संख्या 180 रही व 20 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ. अलका सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. जयप्रकाश राजलिवाल, पीजीआई चंडीगढ़ से आए प्रो. जिमिल साह, एसजीटी मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों की टीम, जिला अस्पताल गुरुग्राम से रक्तदान शिविर के लिए आई टीम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारी एवं सर्जन, आयुष विभाग की टीम, अस्पताल स्टाफ के साथ-साथ जनप्रतिनिधि व अन्य गणमान्य नागरिक आदि मौजूद थे।