
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 अगस्त। गुरुग्राम में रेलवे ट्रैक पर एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली है। युवक के हाथ में AKN लिखा हुआ था। लोगों का कहना है कि युवक चलती ट्रेन के आगे कूद गया था। वहीं, पुलिस ने कहा है कि अभी वह कुछ कह नहीं सकती कि यह हादसा है या फिर आत्महत्या।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम गढ़ी हरसरू-गुरुग्राम डाउन लाइन पर एक युवक की खून से सनी लाश मिली है। मौके पर मौजूद लोगों ने जीआरपी थाना पुलिस को सूचना दी। लोगों का कहना है कि युवक चलती ट्रेन के आगे कूदा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो किलोमीटर संख्या 36/4-2 के पास एक 30-35 वर्ष के युवक की लाश पड़ी थी। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हुई है। ट्रेन के नीचे आने उसका शरीर कई जगह से कट गया है।
जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक युवक गेहुंआ रंग का मजबूत कद-काठी का है। उसने हरी टी-शर्ट, पेंट और नीली हवाई चप्पल पहन रखी है। उसके हाथ पर अंग्रेजी में AKN लिखा है, जिसे बाद में मिटाने का प्रयास किया गया था।
इस बीच, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक अचानक ट्रेन के सामने कूदा था। हालांकि, जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यह हादसा लाइन क्रॉस करने के दौरान हुआ या आत्महत्या थी, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस ने लाश की पहचान का प्रयास कर रहे है।