
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (मोहित कुमार), 8 अगस्त। गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी मोड थाने में आज रक्षाबंधन मनाया गया। यहां पर आई नन्हीं स्कूली छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को राखी बांधी। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी नन्हीं बहनों को रक्षा का वचन देते हुए उन्हें उपहार दिए। उपहार पाकर छात्राओं के चेहरे पर खुशियां देखने लायक थी।
लेडी फ्लोरेंस रनिंग इंटरनेशनल स्कूल मदनपुरी स्कूल की छात्राएं शिक्षिकाओं के साथ थाने में पहुंची। जहां पर उन्होंने थाना प्रभारी विजय पाल समेत वहां मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को राखी बांधी। पुलिसकर्मियों ने नन्हीं छात्राओं को मुंह मीठा करवाया और उन्हें उपहार दिए। जिसे पाकर वे खुश दिखाई दी।
थाना प्रभारी ने विजय पाल ने बताया कि इस तरह के आयोजन पुलिस और जनता के बीच एक सेतु का काम करते हैं। इससे जहां आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ता है वहीं, अपराध दर में भी कमी आती है। आमजन और पुलिस के बीच बढ़ते विश्वास से हमें छोटे से छोटे अपराधों के बारे में तुरंत सूचना मिल जाती है।
विजय पाल ने कहा कि यहां आई शिक्षिकाओं और पुलिस कर्मियों से अनुरोध किया गया है कि जिनता हो सके पौधारोपण किया जाए, जिससे हमें स्वच्छ वातावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि इस रक्षाबंधन को वृक्षाबंधन के रूप में मनाया जाए और हर कोई प्रकृति की सुरक्षा के लिए एक से दो पेड़ लगाने का इस रक्षाबंधन पर संकल्प ले।