
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 9 अगस्त। फरीदाबाद के गोंची इलाके की तहसील में मिल रही भ्रष्टाचार की शिकायतों और पटवारी की मनमर्जी को लेकर शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने यहां छापेमारी की और रिकॉर्ड को कब्जे में लिया तथा पटवारी से सवाल जवाब भी किए। यह छापेमारी सीएम फ्लाइंग टीम के डीएसपी मनीष सहगल के नेतृत्व में की गई। अधिकारियों ने यहां अपना काम करवाने आए ग्रामीणों से भी बातचीत की और उनका फीडबैक लिया। डीएसपी फ्लाइंग के अनुसार अभी पूरे रिकॉर्ड की जांच करने में समय लगेगा और जांच के बाद ही यहां की अनियमिताओं का खुलासा करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें फरीदाबाद के गोंची इलाके की तहसील में पटवारी की धींगामुश्ती और उनके गुर्गों द्वारा पैसे लेकर लोगों के जमीन संबंधी कामों को करवाने की शिकायतें मिल रही थी जिसके चलते सीएम फ्लाइंग टीम छापेमारी कर रिकॉर्ड की जांच पड़ताल की। छापेमारी की खबर सुनकर ग्रामीण भी परिसर में इकट्ठा हो गए। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उन्हें यहां बार-बार चक्कर कटवाए जाते हैं और बहानेबाजियां करके काम को लटकाया जाता है की सर्वर नहीं चल रहा। पंद्रह दिन बाद आना या एक महीने बाद आना, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों के काम नहीं हो रहे थे।
होत राम नाम के ग्रामीण ने बताया कि वह यहां अपनी प्रॉपर्टी की ऑनलाइन गलत जानकारी को ठीक करवाने के लिए पिछले 3 साल से यहां चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनका काम नहीं हुआ और ना ही इन्होंने किया। उसने बताया कि उसकी प्रॉपर्टी 200 गज की है, जबकि ऑनलाइन में 116 गज दिखाया गया है। बस इसी को ठीक करवाने में आज 3 साल लग गए हैं, लेकिन काम आज तक भी नहीं हुआ। उसका कहना था कि यहां पर जो पैसे देता है उसी का काम होता है। उसने बताया कि उसने विधायक सतीश भागना से भी फोन करवाया था, इसके बावजूद काम लटका हुआ है। इसी तरह मनीष ने बताया कि अपनी प्रॉपर्टी की ऑनलाइन मोटेशन चढ़वाने के लिए वह 1 साल से यहां धक्के खा रहा है और बार-बार यह लोग बहानेबाजी करते हैं कि सर्वर डाउन है। कभी कुछ है कभी कुछ नहीं है, सिर्फ बहानेबाजी करते हैं और सिर्फ चक्कर लगवाते हैं, जबकि उनके गुर्गे यहां घूमते हैं और पैसे मांगते हैं। उन्होंने कहा कि यहां जो भी पटवारी बदलकर आता है वह यहां भ्रष्टाचार में ही लिप्त हो जाता है और बिना पैसे के किसी का काम नहीं होता।
वहीं, छापेमारी करने आई सीएम फ्लाइंग टीम के डीएसपी मनीष सहगल ने बताया कि तहसील में नियमिताओं को लेकर शिकायतें मिल रही थी, जिसको लेकर आज उनकी टीम जहां रिकॉर्ड की जांच कर रही है और इस रिकॉर्ड की गहनता से जांच करने के बाद जो गलत काम सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी, लेकिन रिकार्ड को पढ़ने में थोड़ा समय लगेगा।