
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 अगस्त। गुरुग्राम के सेक्टर 42 मोड पर एक स्कूल बस की ट्रक से टक्कर हो गई। श्रीराम पब्लिक स्कूल की बस टर्न लेते समय ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस चालक और परिचालक को मामूली रूप से घायल हो गए, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। हादसे के समय बस में स्कूल के बच्चे नहीं थे। बस उस समय स्कूल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए बच्चों को लेने जा रही थी। हादसे के बाद मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने बस और ट्रक को हटाकर यातायात को सुचारू करवाया।