Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने विदेशी महिला को बिना सी-फॉर्म भरे व बिना पुलिस को सूचना दिए ठहराने वाले मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना खेड़की दौला मानेसर जोन गुरुग्राम पुलिस कल स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर क्षेत्र के होटलों व पीजी का निरीक्षण कर रही थी। इस दौरान पुलिस को गांव सिकंदरपुर स्थित एक मकान में विदेशी नागरिक के ठहरने की सूचना मिली।
एचसी सज्जन सिंह और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उन्होंने जांच में पाया कि मकान मालिक राजेंद्र पुत्र रामनिवास गांव सिकंदरपुर बढा थाना खेड़की दौला ने अपने किराये के मकान में एक विदेशी महिला (पासपोर्ट नं. एके0055792/21.02.2025, नाम GOTHU SHENAY निवासी केनिया) को ठहराया था, जिसका ना ही सी-फॉर्म भरा गया था ना ही पुलिस को सूचना दी गई थी।
पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ विदेशी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।