
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 अगस्त। गुरुग्राम में शराब पीने के दौरान मछली को लेकर हुए विवाद में एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। सुबह खून से लथपथ लाश सड़क पर मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के निवासी पीओपी मिस्त्री पप्पू की हत्या पटौदी चौक के पास उसके ही दोस्त उमेश ने कर दी। उमेश ने पप्पू की पत्थर और लोहे के सरिए से मारकर निर्मम हत्या की।
पप्पू की हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम ने सभी सबूत कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। चौकी इंचार्ज धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद लाश को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि हत्या आपसी विवाद के कारण हुई।
भाई अनिल ने बताया कि पप्पू रात को अपने दोस्तों के साथ एक पार्टी में शामिल था। इस दौरान मच्छी कहने की बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई, जो बाद में हिंसक विवाद में बदल गई। परिजनों का दावा है कि इस विवाद में पप्पू के साथ ही मजदूरी का काम करने वाले उमेश ने उस पर लोहे के सरिए और पत्थर से हमला किया और उसकी हत्या कर दी। 35 वर्षीय पप्पू के परिवार में चार बच्चे हैं, जिनमें तीन लड़कियां और एक लड़का है।
उमेश पर वारदात के बाद कई लोगों के मोबाइल और ठेकेदार के ₹45000 लेकर भाग जाने का आरोप भी है। ठेकदार ने बताया कि वे विजय की साइट पर काम कर रहे थे। उन लोगों का पहले आपस में कभी भी झगड़ा नहीं हुआ था।
पुलिस पटौदी रोड चौकी के इंचार्ज धर्मवीर सिंह ने बताया कि पप्पू के भाई अनिल की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उमेश की तलाश में जुटी हुई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।