
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने एक युवक की हत्या के आरोप में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मोबाइल चोरी करने पर युवक के बाल काटे थे और मारपीट कर छत से धक्का दे दिया था। जिसमें युवक की मौत हो गई थी। पुलिस आरोपियों के पास से युवक के बाल काटने में प्रयोग किया गया 1 हेयर ट्रिमर बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय मंजीत निवासी गांव सिंहपुर माफी अतरी जिला बांदा उतर-प्रदेश वर्तमान किरायेदार सिरहोल गुरुग्राम की हत्या 14 अगस्त को की गई थी। जिसका आरोप पड़ेस में रहने वाले किरायेदार अमन तिवारी और उसके दो साथियों पर लगा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर 2 आरोपियों अमन तिवारी (उम्र 20 वर्ष) निवासी मोहरी कापुरा प्रयागराज (उत्तर-प्रदेश) और अखिलेश कुमार (उम्र 22 वर्ष) निवासी गांव गुढा कलां बांदा, उत्तर-प्रदेश को 16 अगस्त को गांव सिरहोल गुरुग्राम से गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि मंजीत अमन तिवारी के कमरे से बिना पूछे उसका मोबाइल उठाकर ले गया था। जब अमन ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो पता चला कि मंजीत उसका मोबाइल उठाकर ले गया है। 14 अगस्त को अमन ने अपने साथियों अखिलेश व शशिकांत के साथ मिलकर मंजीत को कहा कि मोबाइल वापस दे जा। मंजीत जब मोबाइल वापस देने आया तो अमन ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसके बाल काट दिए। जब मंजीत उनसे बचकर एक इमारत पर चढ़ गया तो आरोपी भी मंजीत के पीछे गए। अमन तिवारी ने इमारत की चौथी मंजिल से मंजीत को धक्का दे दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में पता चला कि मंजीत एक कंपनी में हैल्पर का काम करता है। अमन ओला/उबर में चालक है तथा अखिलेश कपड़ों की कंपनी में कपड़ा कटिंग का काम करता है। मंजीत और आरोपी सभी एक-दूसरे को जानते हैं।