
मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कहा, एक्शन प्लान के सफल होने से गुरुग्राम का अपना होगा “मॉडल ऑफ़ गवर्ननेंस “
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 अगस्त। गुरुग्राम शहर में नागरिकों की समस्याओं के समाधान को सुनिश्चित करने के एक्शन प्लान को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस एक्शन प्लान के तहत स्वच्छता, सड़कों की मरम्मत, जलनिकासी, बेसहारा पशुओं को आश्रय उपलब्ध कराना, डीएचबीवीएन की सभी लाइनों के आसपास पेड़ों की ट्रीमिंग व उनका उचित निपटान, खुले में कूड़ा जलाने की प्रवृति पर रोक लगाने आदि कार्यों को लेकर संयुक्त प्रक्रिया आरम्भ होगी। मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर द्वारा बीते छह दिन से गुरुग्राम प्रवास के दौरान विभिन्न नागरिक संगठनों, आरडबल्यूए, सामाजिक व अन्य संस्थाओं से मिले फीडबैक के आधार पर यह एक्शन प्लान तैयार हुआ है।
राजेश खुल्लर ने सोमवार को हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा), गुरुग्राम में दो अलग अलग सत्रों में नगर निगम के पार्षदों व जिला में नियुक्त प्रथम श्रेणी के अधिकारियों की बैठक ली और इन विषयों पर तैयार योजना व लक्ष्य हासिल करने की समय सीमा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रस्तावित एक्शन प्लान को लेकर बताया कि इस मॉडल का प्रयोग फिलहाल गुरुग्राम में किया जाएगा। यह प्लान सफल हुआ तो ये गुरुग्राम का अपना “मॉडल ऑफ गवर्ननेंस” होगा। जिसका इस्तेमाल प्रदेश के दूसरे शहरों में भी होगा।
पहले सुनी पार्षदों की बात फिर दिया समाधान का भरोसा
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने पहले सत्र में नगर निगम, गुरुग्राम के पार्षदों से उनके क्षेत्रों की प्रमुख समस्याओं के बारे में जानकारी ली। मेयर राजरानी मल्होत्रा के साथ बैठक में पहुंचे पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित विषयों को बैठक में रखा। खुल्लर ने ध्यानपूर्वक सभी पार्षदों की बातों को सुना और उनके समाधान के लिए सुझाव भी लिए। इस चर्चा में मुख्य प्रधान सचिव ने सभी पार्षदों को आश्वस्त करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुग्राम की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। जिसका असर आपको अति शीघ्र देखने को भी मिलेगा। इस कार्य में आपका सहयोग अति आवश्यक है।
करंट से होने वाले हादसों को लेकर बिजली निगम की जवाबदेही तय
वहीं दूसरे सत्र में, राजेश खुल्लर ने जिला में तैनात सभी प्रथम श्रेणी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बरसात के दौरान होने वाले हादसों को लेकर नागरिकों से मिली शिकायत पर गंभीरता जाहिर करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में ऐसी घटना होती है तो उस एरिया के जेई, एसडीओ व एक्सईएन के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। साथ ही नवंबर तक विभाग में सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टी रद्द की जाए। सब अधिकारी फील्ड में जाकर अपनी लाइन चेक करेंगे और पेड़ों की टहनियाँ हटवाकर उनका उचित निपटान करेंगे।
पुलिस के अधिकारी व थाना प्रभारी भी हो सजग
वहीं अलग अलग संस्थाओं से गुरुग्राम शहर में बाहर से आने वाले कचरे की जानकारी पर राजेश खुल्लर ने नगर निगम और पुलिस के अधिकारि यों को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी गाड़ियों को तुरंत जब्त किया जाए और उनकी एजेंसियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। इसके साथ ही आने वाले दिनों में खुले में कूड़ा जलाने वालों से भी सख्ती से निपटा जाए। इस कार्य में सभी थाना प्रभारी अपने अपने एरिया में अलर्ट पर रहेंगे।
नागरिकों की पीड़ा को महसूस कर खुद करें समाधान की पहल
मुख्य प्रधान सचिव ने कहा कि सभी अधिकारी एक टीम के रूप कार्य करें। सभी अपने घर से ऑफिस तक के एरिया की जिम्मेदारी उठाएंगे। नागरिकों की पीड़ा को महसूस करते हुए सब एक्शन प्लान से जुड़े घटकों के समाधान की पहल खुद करे। उन्होंने कहा इस प्लान का रिजल्ट जितनी जल्दी दिखाओगे उतना शहर के लिए बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि वे लगातार शहर में लोगों से लगातार मिले और अलग अलग इलाकों का दौरा भी किया। इस काम का असर लोगों के जीवन पर दिखना चाहिए ताकि खुद आपके कार्य की प्रशंसा करें।
इस अवसर पर डिवीजनल कमिश्नर आरसी बिढान, जीमडीए के सीईओ श्यामल मिश्रा, डीसी अजय कुमार, सीपी विकास अरोड़ा, जॉइंट कमिश्नर पुलिस संगीता कालिया, नगर निगम, गुरुग्राम के कमिश्नर प्रदीप दहिया व नगर निगम, मानेसर के कमिश्नर आयुष सिन्हा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।