
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (मोहित कुमार/कमलपाल), 22 अगस्त। स्थानीय निवासियों से मिली रही बार-बार की शिकायतों और उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) के साथ मिलकर आज सेक्टर 79 में दो अवैध रेडी मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) संयंत्र को सील कर दिया। साथ ही उसके प्रवेश द्वार पर जेसीबी से रास्ता भी खुदवा दिया।
वहां मौजूद डीटीपी आर एस बाठ ने बताया कि कई दिनों से स्थानीय निवासियों द्वारा सेक्टर-79 में रेडी मिक्स प्लांट को लेकर शिकायतें की जा रही थी। जांच के दौरान इन प्लांटों द्वारा नियमों का उल्लंघन करना पाया गया। इस पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आज दोनों ही प्लांटों की मशीनों को सील कर दिया गया। इतना ही नहीं इनके प्रवेश द्वार को जेसीबी की मदद तो खोद दिया गया, ताकि किसी भी प्रकार की आवाजाही न हो सके।
उन्होंने कहा कि कार्रवाई के दौरान हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। इन्हें चेतावनी दी गई है कि अगर इन प्लांट संचालकों ने दोबारा इन प्लांट को शुरू करने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इसके साथ ही नगर निगम मानेसर को भी इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। जल्द ही मानेसर नगर निगम की तरफ से इन्हें नोटिस देकर आगामी कार्रवाई की जाएगी।