
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 अगस्त। गुरुग्राम में तीन अगस्त से लापता एक युवक का सिर फंदे पर लटका हुआ मिला। वहीं, पेड़ के पास उसका धड़ बिखरा हुआ मिला। युवक के पैर और हाथ धड़ से अलग हो रखे थे और पूरे शरीर में कीड़े लग चुके थे। पुलिस को मौके से एक बैग भी मिला है, जिसमें युवक के कपड़े और अन्य सामान था। पुलिस ने शव के टुकड़े समेटकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस इस मामले को आत्महत्या मानकर जांच कर रही है। उधर, परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के कटिहार जिले के गांव किशनपुर निवासी 22 वर्षीय राकेश मंडल वर्तमान में दिल्ली में रह रहा था। राकेश गुरुग्राम में एक निर्माण स्थल पर राजमिस्त्री का काम करने आया था और तीन अगस्त से लापता था। उसकी लाश गुरुग्राम में फरीदाबाद रोड पर खुशबू चौक के पास 100 मीटर अंदर एक सुनसान जगह पर मिली। उसका सिर एक पेड़ पर टुपट्टे से लटका हुआ था और उसके आसपास ही धड़ भी टुकड़ों में पड़ा था। पैर और हाथ सब अलग हो गए थे।
इस बीच, मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी का कहना है कि पेड़ पर फांसी लगाने के बाद युवक के धड़ को जंगली जानवर नोच गए, जिससे धड़ टूटकर नीचे गिर गया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन सभी संभावित एंगल से जांच कर रहे हैं। वहीं, राकेश के परिजनों का कहना है कि यह हत्या है। राकेश को मारकर पेड़ पर लटकाया गया। उसका सिर किसी लड़की के दुपट्टे से लटका मिला है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस मामले में हत्या की कार्रवाई करे।
इस बीच, डीएलएफ फेज-1 थाने के प्रभारी राजेश बागड़ी ने बताया कि राकेश 3 अगस्त से लापता था। उसके मामा के लड़के संजय ने बताया कि राकेश की आखिरी लोकेशन 21 अगस्त को एक लड़की के पास थी। उसके बाद परिजन थाने गए और राकेश की तलाश शुरू की।
तलाशी के दौरान राकेश की लाश खुशबू चौक के पास रोड से करीब सौ मीटर अंदर मिली। राकेश का सिर दुपट्टे से बने फंदे पर लटका था, जबकि दुपट्टे को पेड़ पर बांधा गया था। राकेश का धड़ टुकड़ों में पेड़ के आसपास ही बिखरा मिला। कमर से नीचे का हिस्सा एक जगह था, जबकि दोनों हाथ अलग-अलग पड़े थे।