
11 सप्ताह का हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान
लघु सचिवालय परिसर में चला तीन घंटे का स्वच्छता अभियान
सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने की सहभागिता
जिले के सभी सरकारी व निजी कार्यालयों में चलाया जाएगा स्वच्छता कार्यक्रम
जागरूकता कार्यक्रम भी किए जाएंगे आयोजित
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 अगस्त। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश भर में आज से 11 सप्ताह का हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान आरंभ किया गया है। अभियान के निहित उद्देश्यों के तहत रविवार को गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने की दिशा में डीसी अजय कुमार के नेतृत्व में लघु सचिवालय परिसर में व्यापक स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। सुबह 7 बजे आरंभ हुए इस कार्यक्रम में लघु सचिवालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। लगभग तीन घंटे तक चले इस अभियान के दौरान परिसर की सड़कों, पार्किंग स्थल और कार्यालय कक्षों की सफाई की गई तथा अनावश्यक सामान का निस्तारण किया गया। सभी विभागों ने अपने-अपने कार्यालयों को व्यवस्थित और स्वच्छ बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
जागरूकता कार्यक्रम होंगे आयोजित
अभियान के दौरान डीसी अजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में आज से 11 सप्ताह का हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान आरंभ किया गया है। जिसमें स्वच्छता संकल्प के तहत शहर के सौंदर्यीकरण के लिए जिला स्तरीय हितधारक बैठकें आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों में ‘शून्य अपशिष्ट कार्यालय’ बनने की प्रतिबद्धता की दिशा में भी निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में सफाई अभियान आयोजित किया जाएगा। इसके साथ-साथ सभी सरकारी व निजी भवनों, पर्यटन और धार्मिक स्थलों की सफेदी और रंगाई का कार्य भी प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जाएगा। डीसी ने कहा कि जन भागीदारी और जागरूकता के तहत आरडब्ल्यूए, एनजीओ तथा जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, अस्पतालों और अन्य प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई की जाएगी। इसी तरह 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक प्रदेश भर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा।
स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा
डीसी अजय कुमार ने कहा, स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं है, बल्कि इसे हमें अपनी आदत और जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा। जब हर नागरिक अपने स्तर पर जिम्मेदारी निभाएगा, तभी गुरुग्राम वास्तव में स्वच्छ और स्वस्थ बनेगा। उन्होंने कहा, आज का यह श्रमदान केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामूहिक चेतना और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। हम सब मिलकर यदि यह संकल्प लें कि अपने घर, कार्यालय और आसपास का क्षेत्र हमेशा स्वच्छ रखेंगे, तो निश्चित ही गुरुग्राम देश के सबसे स्वच्छ शहरों में गिना जाएगा।
आमजन आसपास की स्वच्छता के लिए समर्पित भाव से करें योगदान
डीसी अजय कुमार ने इस अवसर पर अभियान में शामिल सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और नागरिकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने इसे सामूहिक प्रयास, जागरूकता और जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए भविष्य में भी इसी भावना से ऐसे कार्यक्रमों में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक यदि प्रतिदिन केवल 10 मिनट अपने घर और आसपास की स्वच्छता के लिए समर्पित करे, तो गुरुग्राम को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने का हमारा सपना बहुत जल्द साकार होगा।
भिवानी जिले के दुल्हेड़ी गांव की युवा समिति की रही सराहनीय भागीदारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में देशभर में प्रोत्साहन प्राप्त कर चुकी भिवानी जिला के दुल्हेड़ी गांव की युवा स्वच्छता जन सेवा समिति ने भी इस श्रमदान कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। समिति से जुड़े पवन सैनी के नेतृत्व में लगभग 50 युवा सुबह से ही लघु सचिवालय परिसर में पहुंचे और सफाई अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हुए। युवाओं ने न केवल परिसर की साफ-सफाई की, बल्कि अन्य उपस्थित लोगों को भी स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया।
डीसी अजय कुमार ने इस समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “दुल्हेड़ी गांव के युवाओं ने पूरे प्रदेश के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनकी सक्रिय भागीदारी से न केवल कार्यक्रम का प्रभाव बढ़ा है, बल्कि अन्य नागरिकों को भी स्वच्छता के कार्य में आगे आने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की।
श्रमदान अभियान में एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम सपना यादव, डीपीआरओ बिजेंद्र कुमार, पूर्व ओएसडी अभिमन्यु राव, डीआरओ विजय यादव, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह, कृषि उपनिदेशक अनिल तंवर, जिला रेडक्रोस सोसायटी के सचिव विकास कुमार, शिक्षा विभाग से एईओ जगदीश अहलावत समेत लघु सचिवालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद थे।