
महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन
Bilkul Sateek News
सोहना, 29 अगस्त। एक्मे इंटरनेशनल स्कूल सोहना में महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरुग्राम पुलिस की महिला पुलिस चौकी सोहना की टीम ने छात्र-छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यशाला की मुख्य वक्ता संगीता दास (चेयरपर्सन, एडुटेनमेंट ब्रेनरी) रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को सेल्फ-डिफेंस, 112 इंडिया ऐप, स्टॉकिंग, वॉयूरिज़्म, कैट कॉलिंग, ईव टीज़िंग, POCSO एक्ट, POSH अधिनियम, मानहानि (Defamation) और घरेलू हिंसा जैसे गंभीर विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।
अपने संबोधन में दास ने कहा,
“महिला का आत्मसम्मान उसकी सबसे बड़ी शक्ति है। युवाओं को चाहिए कि वे अन्याय और हिंसा का विरोध करें और समाज में सकारात्मक बदलाव के वाहक बनें।”
विद्यालय की उप-निदेशक प्रियंका ने गुरुग्राम पुलिस की महिला अधिकारियों की टीम एवं मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल छात्रों को जागरूक करते हैं, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में भी प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पर 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा को लेकर अपने विचार साझा किए।