
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने ग्राहक का डाटा लीक करने के मामले में बैंक के एक सहायक मैनेजर को गिरफ्तार किया है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा अलग-अलग साइबर ठगी के मामलों में अब तक 39 बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि उसने ICICI बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाया था। उसके बाद से उसके पास अन्य बैंक से भी बहुत कॉल आने लग गए । उसे शक है कि ICICI बैंक द्वारा इसका डेटा लीक किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने इस मामले को खाता धारक/खाता उपलब्ध कराने वाले एक आरोपी को आज गुरुग्राम से पकड़ा। आरोपी की पहचान वैभव पुत्र वेदप्रकाश निवासी झारखंड के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ICICI बैंक में सहायक मैनेजर (क्रेडिट कार्ड) के पद पर कार्य करता है और वह इस बैंक में पिछले 3 साल से काम के रहा है। आरोपी ने बताया कि उसने क्रेडिट कार्ड बनवाने वाले ग्राहकों की पर्सनल जानकारी का डाटा उसने किसी अन्य व्यक्ति को दिया था।
पुलिस द्वारा इस मामले मेंअब तक कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।