
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 अगस्त। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के विभिन्न कार्यालयों में आज सफाई अभियान चलाया गया। सेक्टर 31 के कार्यालय में उपमंडल अधिकारी धर्म सिंह के नेतृत्व में प्रातःकाल से ही अभियंता, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर कार्यालय की सफाई की और आसपास के वातावरण को स्वच्छ किया।
इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी संजय चुघ ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि यह केवल एक दिन का नहीं बल्कि अपने शरीर की तरह प्रतिदिन सफाई के साथ-साथ अपनी मन की सोच को निरंतर ही निर्मल एवं स्वच्छ रखना अनिवार्य है। इस सफाई एवं स्वच्छता को सभी ने कायम रखना है।
इस स्वच्छता अभियान के तहत कूड़ा करकट, कचरा आदि एकत्र कर ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से निर्धारित कूड़ा स्थल तक पहुंचाया गया।