
Bilkul Sateek News
रेवाड़ी, 30 अगस्त। रेवाड़ी में आज जिला नागरिक अस्पताल में विशेष छठा सघन सफाई अभियान चलाया गया। अभियान सुबह 6 से 8 बजे तक चलाया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र यादव द्वारा की गई।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की दूरदर्शी सोच, विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के आई लव रेवाड़ी के उद्देश्य को पूरा करने और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विजन को पूरा करने के लिए इस विशेष सफाई अभियान में अस्पताल के अंदर तथा अस्पताल के बाहर का रास्ता अच्छे से साफ किया गया, ताकि मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जा सकें।
छठे विशेष सफाई अभियान की शुरूआत सभी स्वच्छता योद्धाओं को सफाई की प्रतिज्ञा शपथ प्रधान चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिलाई गई कि हम अपने परिसर को साफ-सुथरा रखेंगे और किसी प्रकार की गंदगी नहीं फैलाएंगे।
इस अभियान की रूपरेखा डिप्टी मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. इंद्रजीत यादव द्वारा तैयार की गई और सफाई अभियान को प्रधान चिकित्सा अधिकारी के दिशानिर्देश पर सबके सहयोग से पूरा किया गया।
इस अभियान में रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ. नवीन यादव, आर्थाेपेडिशियन डॉ. दीपक मेहता, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सरोज एवं राजबाला, प्रदीप नर्सिंग ऑफिसर, सभी सुपरवाइजर, हाउस कीपिंग स्टाफ तथा वार्ड अटेंडेंट, सिक्योरिटी गार्ड, लिफ्ट ऑपरेटर, गैस मैनिफोल्ड इम्प्लाइज ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
सिविल सर्जन के निर्देश पर इस विशेष सघन सफाई अभियान का शुभारंभ 25 जुलाई से हुआ था। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अस्पताल परिसर में स्वच्छ, सुरक्षित, और मरीजों को सम्मानजनक वातावरण प्रदान करना है, जिससे इलाज के दौरान उन्हें न केवल चिकित्सकीय सेवाएं, बल्कि एक सकारात्मक और स्वस्थ माहौल भी मिल सके। अभियान के बाद अस्पताल परिसर और बाहर का रास्ता साफ सुथरा तथा चमकता हुआ दिखाई दिया।
अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए डॉ. यादव ने खुद 2 घंटे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सफाई अभियान में विशेष योगदान दिया एवं सभी का हौसला बढ़ाया तथा और लोगों को भी सफाई अभियान से जोड़ा। सभी कर्मचारियों ने मिलकर न केवल सफाई कार्यों को गंभीरता से लिया, बल्कि इसे सेवा भावना के साथ एक अभियान के रूप में संपन्न किया।
डॉ. यादव ने बताया कि यह विशेष सफाई अभियान हर शनिवार को सुबह 7 से 8 बजे तक जिला नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में चलेगा। जिसमें आमजन या स्वयंसेवी संस्थान भी भाग ले सकते हैं और अपनी रेवाड़ी को साफ सुथरा रखने के लिए योगदान दे सकते हैं। डॉ. यादव ने आमजन से यह भी आह्वान किया कि आमजन पालीथीन का उपयोग ना करें, पालीथीन की जगह जूट के बैग का इस्तेमाल करें ताकि प्रदूषण से बचा जा सके तथा मातृभूमि को साफ सुथरा रखा जा सके। जिला नागरिक अस्पताल रेवाड़ी के प्रशासन की यह पहल ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है और यह प्रदेश के अन्य अस्पतालों के लिए भी एक अनुकरणीय उदाहरण बनेगा।