गुरुग्राम, 21 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में उत्तर प्रदेश निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की हुई 1 बाइक भी बरामद की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस चौकी पटौदी शहर में 19 दिसंबर को पटौदी से बाइक चोरी की एक लिखित शिकायत दी गई थी। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था।
इसके बाद पुलिस टीम ने बाइक चोरी के आरोप में एक आरोपी को बाईपास पटौदी रोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सहनवाज निवासी गांव नौगांवा जिला अमरोहा (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी हुई बाइक भी बरामद की है।