18 स्वीपिंग मशीनें कर रहीं सड़कों की सफाई, शोधित पानी से लगातार हो रहा छिड़काव
नियमों का उल्लंघन करने वालों के किए जा रहे चालान
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 अक्टूबर। वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने और शहर में धूल उड़ने को रोकने के लिए नगर निगम गुरुग्राम लगातार कार्रवाई कर रहा है। निगमायुक्त प्रदीप दहिया के निर्देश पर शहर में सड़कों की नियमित मैकेनाइज्ड सफाई और शोधित पानी के छिड़काव की व्यवस्था की गई है। यह कार्रवाई वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा लागू ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तहत की जा रही है।
मुख्य सड़कों पर 18 मशीनों से मैकेनाइज्ड सफाई
एमसीजी की 18 स्वीपिंग मशीनें रात व दिन के समय मुख्य सड़कों की धूल हटाने में लगी हैं। सड़कों के किनारों और मलबा प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सफाई दल तैनात किए गए हैं ताकि धूल को तुरंत हटाया जा सके। साथ ही, निगम के टैंकरों द्वारा सड़कों और खुले धूल वाले इलाकों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से प्राप्त शोधित पानी का छिड़क़ाव लगातार किया जा रहा है।
धूल और प्रदूषण को रोकने के लिए सतत निगरानी
एमसीजी की टीमें 24 घंटे प्रदूषण बढ़ाने वाली गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। इसके लिए सहायक सफाई निरीक्षक और सैनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स की टीमें क्षेत्र में गश्त कर रही हैं। टीमों ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 219 व्यक्तियों के चालान किए गए हैं और उन पर 1,10,950 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं, अवैध कचरा और मलबा डंपिंग करने वाले 4 वाहनों को जब्त किया गया है तथा 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
शहर के कई क्षेत्रों में लगातार किया जा रहा छिड़काव
बृहस्पतिवार को निगम के टैंकरों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में धूल नियंत्रण के लिए शोधित पानी का छिड़काव किया। इनमें मुख्य रूप से कार पार्किंग विकास सदन और लघु सचिवालय, सेक्टर-5 गोल चक्कर से कृष्णा चौक, कृष्णा चौक से रेजांगला चौक, सेक्टर-31/40 डिवाइडिंग रोड़, सेक्टर-21 व 22 इंटरनल रोड, बसई रोड, सेक्टर-57 सुशांत लोक-3 से राजेश पायलट चौक, वाटिका चौक से गुर्जर चौक, सुभाष चौक से हीरो होंडा चौक, सुभाष चौक से वाटिका चौक, सेक्टर-46 मार्केट रोड, सोहना रोड़ सहित आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि वायु प्रदूषण नियंत्रण को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा न केवल सड़कों की मैकेनाइज्ड सफाई की जा रही है, बल्कि धूल उड़ने से रोकने के लिए हर संवेदनशील क्षेत्र में शोधित पानी का छिड़काव नियमित रूप से किया जा रहा है। प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। नगर निगम गुरुग्राम ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे खुले में मलबा या कचरा न डालें और प्रदूषण नियंत्रण के इस सामूहिक प्रयास में अपना सहयोग दें।



