Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 1 नवंबर। फरीदाबाद में कल दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम फरीदाबाद के हेड ऑफिस सेक्टर-23 के प्रागंण में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन (हेड ऑफिस भिवानी) कर्मचारियों की एक बड़ी सभा एनआईटी फरीदाबाद यूनिट के प्रधान लेखराज चौधरी की अध्यक्षता एवं सचिव मुकेश शर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमें फरीदाबाद की भिन्न-भिन्न सबडिविजनों से कर्मचारियों ने इस मीटिंग में भाग लिया।
आपको बता दें अभी हाल ही में बहादुरगढ़ में हुए एचएसईबी वर्कर यूनियन स्टेट कमेटी के चुनाव में फरीदाबाद सर्कल से नामांकित विनोद शर्मा स्टेट के चीफ ऑर्गनाइजर चुने गए हैं। जिन्हें प्रदेश के तमाम कर्मचारियों ने अपने एक एक कीमती वोट से ईमानदार, बेदाग और साफ छवि के लिए पहचाने जाने वाले उम्मीदवार विनोद शर्मा को भारी मतों से विजयश्री करते हुए स्टेट का चीफ ऑर्गनाइजर चुना। कर्मचारियों में यह सुनकर एक खुशी की लहर सी दौड़ पड़ी। जिसके लिए सभी ने चुनाव बाद फरीदाबाद सर्कल आगमन पर उनका समस्त कर्मचारियों द्वारा एक जोरदार भव्य स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया और स्टेट के नेता विनोद शर्मा का ढोल नगाड़ों की थाप से व पगड़ी के तौर पर मुंडासा बांधने सहित फूलमालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाते हुए जश्न मनाया गया। जिसमें फरीदाबाद बिजली निगम से सेवानिवृत्त हुए पूर्व कर्मचारी नेताओं को भी आमंत्रित कर अशीर्वादरूपी सम्मानित किया गया।
स्टेट नेता विनोद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के तमाम कर्मचारियों ने मुझे जो यह सम्मान की पगड़ी पहनाई है उनका मैं ताउम्र शुक्रगुजार रहूंगा, प्रदेश कमेटी चुनाव की यह जीत मेरी जीत नहीं है, बल्कि मुझ पर विश्वास जताने वाले हर एक कर्मचारी की अपनी खुद की जीत है और यह वादा भी करता हूं कि किसी भी कर्मचारी के मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मेरे कर्मचारियों के लंबित जो भी काम पेन्डिंग हैं उन्हें निचले स्तर से लेकर उच्च स्तर तक मैनेजमेंट से मिलकर सिस्टम के साथ पूरा कराने का भरपूर प्रयास करूंगा। मेरे काम की प्राथमिकता प्रदेश के एक एक तकनीकी कर्मचारी को पूर्णतः सुसज्जित उपकरणों से लैस (टी एन्ड पी किट) टूल्स एन्ड पिलास किट दिलाने, जोखिमों से भरे इस महकमे में जोखिम का काम करने वाले सभी कर्मचारियों को जोखिम भत्ता दिलाने, सभी कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल दिलाने, कच्चे कर्मचारियों को एक समान काम करने की एवज में समान काम समान वेतनमान दिलाने, बिजली निगम के सभी एम्प्लाई चाहे वह रिटायरी हो या वर्किंग एम्प्लाई सभी को फ्री इलेक्ट्रिक यूनिट एलाउंस दिलाने सहित प्रदेश के दूरदराज इलाकों से सर्कलों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को उनके होम सर्कल में पोस्टिंग कराने का काम करेंगे और पारदर्शिता के नाम पर कर्मचारियों के साथ शोषण करने वाली ऑनलाइन ट्रान्सफर पॉलिसी को निरस्त कराने व कच्चे कर्मचारियों को पक्का कराने पर हम काम करेंगे।



