 
        Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 अक्टूबर। गुरुग्राम की नई तस्वीर बनाने के लिए अब सभी रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी एकजुट होंगी। इसके लिए मिशन 7374 फाउंडेशन की तरफ से रीइमेजिंग गुरुग्राम के नाम से एक मुहिम शुरू की जा रही है। इस मुहिम के तहत जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की सलाह से गुरुग्राम की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा।
दौलताबाद के सन्नी ने बताया कि इस ड्राफ्ट को मुख्यमंत्री हरियाणा को सौंपा जाएगा ताकि गुरुग्राम की समस्याओं का स्थायी तौर पर समाधान हो सके।
मिशन 7374 फाउंडेशन के प्रधान गौरव मलिक की मानें तो इस मुहिम से हजारों आरडब्ल्यूए, जन प्रतिनिधियों को जोड़ा जाएगा। उनके सामने आने वाली समस्याओं को जाना जाएगा और लोगों से ही सुझाव के तरीके जाने जाएंगे। इन सुझावों पर विशेषज्ञों की भी सलाह ली जाएगी। उन्होंने कहा कि गुड़गांव की समस्याओं से हर कोई वाकिफ है और गुड़गांव के अधिकारियों के पास उन समस्याओं के समाधान के नाम पर केवल एक रटा रटाया जवाब ही होता है जिससे जनता उब चुकी है। गुड़गांव को सच में साइबर सिटी- मिलेनियम सिटी बनाने के लिए समस्याओं को जड़ से खत्म करना होगा। इस योजना को बनाने के लिए ही यह रीइमेजिंग गुरुग्राम की शुरुआत की जा रही है।
रिटायर्ड आईएएस एस के सिंह ने बताया कि संविधान में संशोधन 73 व 74 तो किया गया, लेकिन इस पर पूर्ण रूप से कार्य नहीं हुआ है। इस संशोधन के तहत ही सरकारें और प्रशासन काम करें तो हर समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है। वर्तमान में कई जनप्रतिनिधियों को एक ओहदा तो दिया गया है, लेकिन उन्हें शक्तियां नहीं दी गई कि वह समस्याओं का समाधान कर सकें। इसके लिए ही इस मुहिम को शुरू किया गया है।
फिलहाल गुरुग्राम की हालत को सुधारने के लिए लोग एकजुट होने लगे हैं। दो नवंबर को होने वाले सम्मेलन में गुरुग्राम के आरडब्ल्यूए, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है, ताकि यह भी अपने सुझाव दे सकें ताकि विशेषज्ञों के साथ मिलकर गुरुग्राम को नई उंचाई पर ले जाने के लिए ड्राफ्ट तैयार किया जा सके।

 
                        

 
         
         
        
