नागरिकों की सुविधा के लिए नगर निगम गुरुग्राम की पहल
मौके पर ही प्रॉपर्टी डाटा सुधार व टैक्स भुगतान समेत पेयजल कनेक्शन संबंधी शिकायतों के समाधान व बिल भुगतान की भी सुविधा होगी उपलब्ध
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 नवंबर। नागरिकों को सुगम सेवाएं प्रदान करने और प्रॉपर्टी टैक्स व पेयजल बिल भुगतान प्रक्रिया को आसान बनाने के उद्देश्य से नगर निगम गुरुग्राम द्वारा जोन-3 क्षेत्र में विशेष कैंपों का शेड्यूल जारी किया गया है। इसके तहत 8 से 30 नवंबर तक सुबह 10 से शाम 3 बजे तक विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे, जहां नागरिक मौके पर ही अपने प्रॉपर्टी टैक्स से जुड़े डाटा सुधार करवा सकेंगे, टैक्स तथा पेयजल बिल भी जमा कर सकेंगे।
नगर निगम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि कैंप में आते समय आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा मालिकाना हक से संबंधित दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी (पीडीएफ) साथ लाएं, जिससे प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो।
कैंपों का विस्तृत शेड्यूल
8 नवंबर – मकान नंबर 384, रामलीला ग्राउंड, जैकबपुरा
9 नवंबर – मकान नंबर जे एस/21, डीएलएफ फेज-2
15 नवंबर – पार्षद कार्यालय, मकान नंबर -56, अशोक विहार फेज-1, नियर हनुमान मंदिर
16 नवंबर – पार्षद कार्यालय, पॉकेट-ई, नियर पुलिस मैस, सेक्टर-21
22 नवंबर – मकान नंबर वी-40/2, डीएलएफ फेज-3, पार्षद कार्यालय
23 नवंबर – मकान नंबर 4579 पी, सेक्टर-23, पार्षद कार्यालय
29 नवंबर – पार्षद कार्यालय, नियर एमडी हाई स्कूल, झाड़सा
30 नवंबर – पार्षद कार्यालय, मकान नंबर 918, सेक्टर-31
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि इन विशेष कैंपों का उद्देश्य नागरिकों की प्रॉपर्टी टैक्स व पेयजल कनेक्शन संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होंने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में कैंपों में पहुंचकर इसका लाभ उठाने की अपील की।



