Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 नवंबर। ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल का 46वां स्थापना दिवस 10 नवंबर को अत्यंत भव्यता और भावपूर्ण श्रद्धा के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर ब्लू बेल्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स के अध्यक्ष महेश चंद्र, ब्लू बेल्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स की निदेशक डॉ. सरोज सुमन गुलाटी और पूर्व प्राचार्य चंदन धवन की विशिष्ट उपस्थिति रही। उनके प्रेरक शब्दों ने विद्यालय के संस्थापक मूल्यों के प्रति निष्ठा को पुनः सुदृढ़ किया और विद्यार्थियों व शिक्षकों को उत्कृष्टता की इस विरासत को नई ऊर्जा, उद्देश्य और गर्व के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प दिया।
दिवस की शुरुआत बहुप्रतीक्षित इंटर हाउस क्रॉस कंट्री दौड़ (कक्षा नौ एवं ग्यारह) से हुई, जिसे प्राचार्य अलका सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। लगभग 60 छात्र-छात्राओं ने पूर्ण समर्पण और उत्साह के साथ इसमें भाग लिया, जिससे यह आयोजन सहनशक्ति, दृढ़ता और हाउस स्पिरिट का प्रतीक बन गया। इसके पश्चात हवन, ध्वजारोहण तथा एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर ने समारोह में पावनता और देशभक्ति का भाव जगाया।
कलात्मक प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन इंटर हाउस रंगोली प्रतियोगिता (कक्षा छह एवं सात) में देखने को मिला, जहां विद्यार्थियों ने सृजनात्मकता और टीमवर्क का उत्कृष्ट परिचय दिया। इंटर क्लास पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता (कक्षा आठ) ने छात्रों को अपनी कल्पनाशीलता और नवाचार को अभिव्यक्त करने का सशक्त मंच प्रदान किया।
प्राथमिक विंग द्वारा आयोजित पौधारोपण और स्वच्छता अभियान ने नन्हे विद्यार्थियों को प्रकृति एवं सामुदायिक स्थानों के प्रति जिम्मेदारी का भाव विकसित करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही, सभी विंग्स में आयोजित दान अभियान – प्राथमिक विंग द्वारा स्टेशनरी और मध्य व वरिष्ठ विंग द्वारा अनाज एकत्रित करना – विद्यालय की करुणा, सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी की गहरी भावना को प्रदर्शित करता है।
समारोह का समापन कृतज्ञता, उत्साह और विद्यालय के मूल्यों को बनाए रखने के सामूहिक संकल्प के साथ हुआ। संस्थापक दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल को उज्ज्वल भविष्य की ओर मार्गदर्शन देने वाली इसकी समृद्ध परंपराओं का पुनः स्मरण था।



