Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 12 नवंबर। फरीदाबाद में आजकल रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है और ताजा मामला फरीदाबाद की डबुआ कालोनी चौक स्थित साठ फीट रोड से आ रहा है। जहां बीती रात को करीब डेढ़ बजे तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी सवार ने नियंत्रण खो दिया और घर के बाहर खड़ी (ऑल्टो) गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण गाड़ी नाले में जा गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
रात का अंधेरा था तो स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया और यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई कि कैसे काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी तेज रफ्तार से आई ओर सीधे टक्कर मार दी। हालांकि स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया था, लेकिन उसकी गाड़ी की नंबर प्लेट उखड़कर वहीं गिर गई।
कार मालिक प्रिंस प्रजापति के अनुसार उसने दो साल पहले ही गाड़ी खरीदी थी और इस एक्सीडेंट में उसकी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं है। उसने बताया कि रात को पुलिस मौके पर आ गई थी और आज उन्हें संबंधित क्षेत्र के पुलिस स्टेशन में भी बुलाया गया है और आश्वासन दिया गया है कि इस मामले में स्कॉर्पियो चालक को पकड़ा जाएगा।
सीसीटीवी कैमरे में यह हादसा पूरी तरह से कैद हो गया था। जिसमें दिखाई दे रहा की किस तरह से बेलगाम स्कॉर्पियो चालक ने घर के बाहर खड़ी एक गाड़ी को टक्कर मार कर नाले में गिरा दिया। सोचिए अगर कोई इंसान इसकी चपेट में आ जाता तो और बड़ा हादसा हो सकता था। स्कॉर्पियो चालक नशे में था या बात कुछ और है यह तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा।



