Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 नवंबर। गुरुग्राम पुलिस ने जमीन का फर्जी मालिक बनकर जमीन बेचने के मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। 46 कनाल जमीन को फर्जी तरीके से 1 करोड़ 83 लाख 22 हजार रुपये में बेचा गया था। इसमें आरोपी फर्जी जमीन का मालिक बना था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना शहर सोहना को 30 जनवरी को आर्थिक अपराध शाखा-प्रथम से इस मामले की शिकायत प्राप्त हुई थी।
शिकायतकर्ता विनीत कश्यप ने इसमें आरोप लगाया गया था कि उसने और उसके भाई विनोद कश्यप ने 1989 में गांव खत्रिका सोहना में लगभग 46 कनाल जमीन खरीदी थी। पिछले साल 12 अगस्त को उन्हें पता चला कि उनकी जमीन को किसी ने बेच दिया है। आरोपियों ने उसके और उसके भाई के फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड और जमीन के फर्जी कागजात बनवाकर किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया।
आर्थिक अपराध शाखा-प्रथम की पुलिस टीम ने इस मामले में कल अलीगढ़ उत्तर-प्रदेश से 1 आरोपी को पकड़ा। जिसकी पहचान ओमवीर उर्फ फर्जी विनीत कश्यप (उम्र-44 वर्ष, शिक्षा-8वीं) निवासी गांव चांदौस जिला अलीगढ़ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में पता चला कि ओमवीर अलीगढ़ में स्कूल वैन पर चालक है। ओमवीर ने जुलाई-2024 में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर फर्जी विनीत कश्यप (शिकायतकर्ता) बनकर व फर्जी आधार कार्ड व फर्जी जमीन कागजात बनाकर जमीन को 1 करोड़ 83 लाख 22 हजार 500 रुपये में बेच दिया था। जिनमें से करीब 84 लाख ओमवीर के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे।
आगामी कार्रवाई के लिए ओमवीर को आज न्यायालय में पेश करके 4 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड लिया गया है। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान ओमवीर से उसके अन्य साथी आरोपियों व अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए बरामदगी की जाएगी। मामले की जांच जारी है।



