Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 13 नवंबर। भारत के लौह पुरुष और महान राष्ट्र निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा एक राष्ट्रीय पदयात्रा का आयोजन गया। जिसमें केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर मुख्य रूप से शामिल हुए और उनके साथ फरीदाबाद की मेयर और विधायक भी शामिल रहे। हाथों में तिरंगा लेकर यह यात्रा फरीदाबाद के कई इलाकों से होकर गुजरी जहां लोगों ने जगह-जगह इसका स्वागत किया।
कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर यह पदयात्रा पूरे देश के कोने-कोने में निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की सरकार जो काम कर रही है, उसी कड़ी में यह तिरंगा यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही ह। इस मौके पर बड़कल विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनेश अधलक्खा ने कहा कि योगी कहते हैं एक रहोगे तो सुरक्षित रहोगे, बंटोगे तो कटोगे इसलिए पूरा देश एक रहे और आगे बढ़ता रहे।



