Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 नवंबर। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए लागू ग्रेप-4 के नियमों का सरेआम उल्लंघन कर रेडी मिक्स क्रंकीट प्लांट लगातार चल रहे हैं। इनके खिलाफ प्रशासन की तरफ से कोई सख्त कार्रवाई होती नहीं दिख रही हैं। जिस वजह से गुरुग्राम में वातावरण दमघोंटू होता जा रहा है।
आरटीआई कार्यकर्ता हरींद्र ढींगरा ने गुरुग्राम उत्तर में कार्यशील इन रेडी मिक्स क्रंकीट प्लांटों को लेकर अपने फेसबुक एकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें बताया गया है कि…
गुरुग्राम (उत्तर) में 58 आरएमसी (Ready Mix Concrete) प्लांट हैं। #RTIinfo
32 RMCs अवैध (जो कथित तौर पर रहस्यमय परिस्थितियों में संचालित होते हैं) और 26 वैध हैं।
GRAP 4 को सरकर द्वारा (@CAQM_Official) द्वारा लागू किया गया है, लेकिन हरियाणा प्रदूषण ( गुरूग्राम उत्तर ) के अधिकार क्षेत्र में आने वाले आरएमसी (Ready Mix Concrete) कानून या दंड के भय से मुक्त होकर काम कर रहे हैं।






