नकली पनीर व मावे का खेल
पुलिस बजरंगियों में गहमागहमी
पुलिस की मिलीभगत से हो रहा सेहत से खिलवाड़
800 किलो पनीर व मावा जब्त
मेवात से लाया जा रहा था बल्लभगढ़
बजरंग दल की सूचना पर कार्रवाई
मौके पर ही जांच के लिए अड़े बजरंगी
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 7 दिसंबर। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बाइपास रोड पर मेवात से आ रही नकली पनीर और मावे से भरी गाड़ी को रोक लिया। इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और सेफ्टी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए पनीर और क्रीम के सैंपल ले लिए। अब सैंपल आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
गाड़ी के ड्राइवर ने बताया कि वह हर 2 दिन में करीब 800 किलो पनीर बल्लभगढ़ के हलवाई रमेश और सब्जी मंडी में सप्लाई करने आता है। फूड एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारी के अनुसार शुरुआती जांच में पनीर की क्वालिटी हल्की लग रही है, लेकिन सैंपल की जो जांच रिपोर्ट आएगी उसपर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस का भी कहना है कि फूड एंड सेफ्टी विभाग के आदेश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अग्रसेन चौकी प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि बजरंग दल के लोगों ने सूचना दी थी कि नकली पनीर से भरी हुई गाड़ी सप्लाई के लिए बल्लभगढ़ जा रही है। जिसे बाइपास रोड पर रोक लिया। फिलहाल गाड़ी को काबू कर लिया गया है और सिटी थाना ले जाया जा रहा है साथ ही फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दे दी है। अधिकारी जाकर पनीर और क्रीम के सैंपल ले लेंगे यदि सैंपल फेल आते हैं तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी डॉक्टर पुनीत ने बताया कि पनीर से भरी हुई गाड़ी को बल्लभगढ़ में रोका गया है। सैंपल लिए जा रहे हैं। सैंपल फेल आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि उनका कहना था कि शुरुआती जांच में देखने से लग रहा है कि पनीर की क्वालिटी खराब है l
उधर, गाड़ी चालक ने बताया कि वह हर रोज दूसरे दिन गाड़ी में 800 से 900 किलो पनीर लेकर बल्लभगढ़ रमेश हलवाई और सब्जी मंडी में पनीर की सप्लाई करता है। इस बीच कई बार जब उसकी गाड़ी कोई ट्रैफिक पुलिस वाला रोक लेता है तो पैसे या पनीर लेकर गाड़ी को छोड़ देते हैं।
आपको बता दे कि अक्सर मेवात से लाए जाने वाले पनीर और मावा की क्वालिटी को लेकर प्रश्नचिन्ह लगते रहे हैं और कल बजरंग दल द्वारा पकड़वाया गया माल कितना शुद्ध है और कितना अशुद्ध यह तो अब फूड एंड सेफ्टी विभाग द्वारा जांच के बाद ही पता चलेगा।



