Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 दिसंबर। गुरुग्राम के सेक्टर 17/18 रेड लाइट कट पर आज सुबह करीब सवा 10 बजे अचानक एक कैब चालक बेहोश हो गया। जिससे उसमें सवार दो युवतियां बुरी तरह से घबरा गई। घबराई दोनों युवतियों ने वहां ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात जोनल अधिकारी एमडीआई चौक विकास कुमार से मदद मांगी। सहायक उप निरीक्षक विकास कुमार ने तुरंत राहगीरों की मदद से चालक को कैब से बाहर निकाला और उसे प्राथमिक उपचार दिया। जिससे थोड़ी ही देर में कैब चालक को होश आ गया। सूचना मिलने पर कंपनी से दूसरा चालक मौके पर पहुंचा, जिसे कैब की चाबी और मोबाइल सौंप दिया गया। वहीं, दोनों युवतियों को दूसरी कैब में उनके गंतव्य तक भेजा गया। कैब चालक और उसके साथियों ने समय पर सहायता करने के लिए गुरुग्राम यातायात पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया।



