Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 दिसंबर। गुरुग्राम के बसई रोड पर आज दोपहर अतिक्रमण और अवैध निर्माणों को गिराने के लिए तीन बुलडोजर पहुंचे और बिना कार्रवाई किए वे वहां पर घंटों खड़े रहे। बताया जा रहा है कि कोई ड्यूटी मजिस्ट्रेट उपलब्ध नहीं होने के कारण कार्रवाई नहीं हो पाई।
प्रशासन ने यहां लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर दुकानें और घर बना रखे हैं। जिन्हें हटाने के लिए प्रशासन द्वारा उन्हें कई बार नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन उन्होंने अपने अवैध निर्माणों को नहीं हटाया था। जिसके बाद आज अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए बुलडोजर बसई रोड पर कुटिया मंदिर के पास पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि ड्यूटी मजिस्ट्रेटों के कहीं और व्यस्त होने की वजह से यहां पर होने वाली कार्रवाई के लिए कोई ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौजूद नहीं था। जिस वजह से बुलडोजर वहां कई घंटे तक बिना कार्रवाई किए खड़े रहे। वहीं, बुलडोजरों को देखकर वहां रहने वाले लोगों और दुकानदारों की भीड़ एकत्र हो गई। बाद मंे कार्रवाई ना होते देख वह धीरे-धीरे छंटने लगी।



