Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 दिसंबर। हरियाणा विकास प्राधिकरण के बुलडोजर आज देर शाम बसई रोड पर कुटिया मंदिर के पास गरजे। बुलडोजर दोपहर को ही यहां पहुंच चुके थे। हरियाणा विकास प्राधिकरण के अधिकारी सुबह से ही लोगों को अपने अतिक्रमण और अवैध निर्माण को हटाने के लिए कह रहे थे। कुछ लोगों ने अपनी झोपड़ियों को इसके बाद हटा लिया था, लेकिन जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, उनपर बुलडोजर चलाया गया और जमीन को समतल कर दिया गया। इस बीच, लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल के आगे उनकी एक ना चली।
वहीं, हरियाणा विकास प्राधिकरण ने लोगों को एक बार फिर से चेतावनी देते हुए लोगों से खुद ही कल सुबह तक अतिक्रमण हटाने के लिए कहा है।
मालूम हो कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट नहीं मिलने के कारण आज दिनभर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं हो पाई थी। शाम को 4 बजे ड्यूटी मजिस्ट्रेट मिलने के बाद कार्रवाई को शुरू किया गया।
बसई रोड पर पहुंचे बुलडोजर, नहीं मिला ड्यूटी मजिस्ट्रेट, घंटों खड़े रहे!



