Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने मालिक को डरा-धमकाकर कार और नगदी लूटने वाले आरोपी चालक को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश का रहने वाले 26 वर्षीय आरोपी ने 7 नवंबर को शाम करीब 6 बजे दिल्ली से लौटते वक्त मालिक को डीएलएफ फेज-5 में डरा-धमकाकर नीचे उतार दिया था और गाड़ी और उसमंे रखे लगभग 9 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था। इसके बाद वह सीधा हिमाचल प्रदेश चला गया था और वहां पर कुल्लू-मनाली क्षेत्र में अपनी महिला मित्र व अन्य साथियों ऐश कर रहा था। पुलिस आरोपी को 5 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लेकर बरामदगी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
क्राइम ब्रांच सेक्टर-43 पुलिस के निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में नियुक्त टीम एएसआई रोबिन, एचसी नवनीत, ईएचसी प्रवीण एवं सीटी योगेश ने अभियोग संख्या 317/2025 (धारा 306 बीएसएन) में वांछित आरोपी राहुल (उम्र-26 वर्ष) निवासी गांव रामचरन पूर्वा, थाना खंडासा, जिला अयोध्या (फैजाबाद) को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया। राहुल को कल लाहौल-स्फीति मनाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि राहुल करीब 3 माह पहले पीड़ित के पास कार चालक की नौकरी का काम कर रहा था। रुपये देखकर उसे लालच आ गया और उसने अपने मालिक को डरा-धमकाकर गाड़ी से नीचे उतार दिया और गाड़ी व नगदी लेकर फरार हो गया। यहां से गाड़ी व नगदी लेकर यह हिमाचल प्रदेश चला गया और कुल्लू-मनाली क्षेत्र में अपनी महिला मित्र व अन्य साथियों के साथ फरारी काट रहा था, इसी दौरान ने इसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ करते हुए कार व रुपए इत्यादि की बरामदगी की जाएगी। अभियोग का अनुसंधान जारी है।



