
file photo source : social media
पिछले नौ महीने में करीब 18 प्रतिशत हुआ काम
मार्च माह में आवंटित हुआ था टेंडर
36 महीने में 15 किमी लंबी सर्विस रोड के निर्माण का लक्ष्य
सेक्टर-84 से 115 तक के निवासियों को मिलेगा लाभ
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 दिसंबर। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लगे ग्रैप-चार के प्रतिबंध का असर द्वारका एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड के निर्माण कार्य पर भी पड़ा है। यहां का निर्माण कार्य करीब एक महीने से बंद है। इसका एक कारण मजदूरों के घर लौट जाना भी है। इस मंगलवार को ग्रैप चार के तहत निर्माण पर लगाए प्रतिबंध को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने हटा दिया है। इसके तहत गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने ठेकेदार कंपनी को आदेश जारी किए हैं कि सर्विस रोड का निर्माण कार्य को अतिशीघ्र शुरू किया जाए। इस सप्ताह के अंत तक निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने गत 18 नवंबर को ग्रैप चार लगाया था। इसके बाद से द्वारका एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य बंद हो गया। 17 दिन तक ग्रैप चार के तहत निर्माण कार्य बंद रहे। इसके बाद 13 दिसंबर को दोबारा ग्रैप-चार के तहत निर्माण को प्रतिबंधित कर दिया। मंगलवार को ग्रैप हटा है।
36 महीने में 15 किलोमीटर लंबी सर्विस रोड बनेगी
जीएमडीए ने मार्च माह में इस सर्विस रोड के निर्माण का ठेका एक कंपनी को सौंपा था। इस सर्विस रोड का निर्माण करीब 100 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर से सेक्टर-84 स्थित ऐलान मॉल के समीप तक इस सर्विस रोड का निर्माण किया है। एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ साढ़े सात मीटर (दो-दो लेन) की सर्विस रोड तैयार की जानी है। जीएमडीए और निर्माणाधीन कंपनी के बीच हुए समझौते के तहत यह कार्य 36 महीने के अंदर होना है, जिसमें से नौ महीने का समय बीत चुका है।
क्या होगा फायदा
इस सर्विस रोड के बनने के बाद सेक्टर-84 से 115 तक विकसित रिहायशी सोसाइटी और कॉलोनियों को सीधा लाभ पहुंचेंगे। अभी कई कॉलोनियां ऐसी हैं, जिनका जुड़ा सीधा द्वारका एक्सप्रेस वे से नहीं है। उन्हें पहले मुख्य सड़क पर आना पड़ता है, उसके बाद द्वारका एक्सप्रेस वे पर चढ़ना पड़ता है। ऐसी कॉलोनियां द्वारका एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड से जुड़ जाएंगी। इसके माध्यम से बाद में एक्सप्रेस वे पर वाहन चढ़ जाएंगे।
जीएमडीए के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ ने बताया कि ग्रैप-चार लगने के बाद सर्विस रोड का निर्माण बंद करवाया गया था। मंगलवार शाम को ग्रैप-चार हटने के आदेश आए हैं। इसके साथ ही ठेकेदार को निर्माण कार्य अतिशीघ्र शुरू करने के आदेश जारी किए हैं। निर्धारित समयावधि में सर्विस रोड को तैयार कर दिया जाएगा।