
file photo source : social media
तीन साल से जमीन चल रहा है भूमि विवाद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 दिसंबर। गुरुग्राम के 22 सेक्टरों के निवासियों को अब गर्मियों में टैंकरों पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। जीएमडीए उन तक पानी पहुंचाने की योजना को अमलीजामा पहनाने पर लगा हुआ है। इसके लिए वैकल्पिक मार्ग ढूंढ लिया गया है और वहां पर पाइप लाइन बिछाकर सेक्टर 22 को सुचारू पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने न्यू गुरुग्राम के 22 सेक्टरों में वैकल्पिक मार्ग से पर्याप्त पानी पहुंचाने की योजना बनाई है। पहले इन सेक्टरों में सेक्टर-71-73 को विभाजित कर रही मुख्य सड़क पर पाइप लाइन डालकर पानी पहुंचाने की थी, लेकिन तीन साल से इस सड़क को लेकर जमीन का विवाद नहीं सुलझने पर अब जीएमडीए ने नगर निगम की गांव फाजिलपुर की मुख्य सड़क से इस पाइप लाइन को निकालने की योजना बनाई है।
जीएमडीए ने सेक्टर-58 से 80 तक सेक्टर-72 में निर्माणाधीन बूस्टिंग स्टेशन से पानी पहुंचाने की योजना बनाई थी। यह बूस्टिंग स्टेशन अगले कुछ दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा। 262 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) की क्षमता के इस बूस्टिंग स्टेशन तक गांव चंदू बुढेड़ा के जल शोधन संयंत्र से पानी पहुंचाना था। 18 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन में से करीब 17 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन डाल दी गई है। इसके तहत सेक्टर-71-73 की मुख्य सड़क, एवीएल 36 सोसाइटी और रामप्रस्था सिटी में रेलवे ओवर ब्रिज के समीप जमीन नहीं मिल सकी है। पिछले तीन साल से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की तरफ से इस जमीन विवाद को सुलझाने में विफल रहने के बाद जीएमडीए ने वैकल्पिक मार्ग से इन सेक्टरों में पर्याप्त पानी पहुंचाने की योजना बनाई है।
गर्मियों में टैंकर पर आश्रित हो जाती हैं सोसाइटियां
सर्दियों में पानी की मांग कम होने पर जीएमडीए की तरफ से सेक्टर-51 के बूस्टिंग स्टेशन के माध्यम से अधिकांश सेक्टरों में विकसित सोसाइटियों तक पानी पहुंचा दिया जाता है, लेकिन गर्मियों में पानी की मांग बढ़ जाती है। इस स्थिति में इन सेक्टरों में विकसित सोसाइटियां पानी के लिए टैंकर पर आश्रित हो जाती हैं। इन सेक्टरों में विकसित रिहायशी सोसाइटियों में करीब 40 हजार से अधिक परिवार रहते हैं। सूत्रों के मुताबिक अधिकांश सोसाइटियों में पानी की कमी को पूरा करने के लिए बोरवैल किए हुए हैं।
तीन जोन में जीएमडीए ने बांटा है इन सेक्टरों को
जीएमडीए की पूर्व योजना के तहत 1500 एमएम क्षमता की पाइप लाइन से सेक्टर-58 से 67, 700 एमएम पाइप लाइन से सेक्टर-71 से 74 और 1200 एमएम क्षमता से सेक्टर-68 से 70 और 75 से 80 तक पानी पहुंचाने की है।
जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता, अभिनव वर्मा ने बताया कि सेक्टर-58 से 80 तक पर्याप्त पानी पहुंचाने के लिए जमीन विवाद के चलते तीन जगह पर पाइप लाइन डालने में दिक्कत आ रही है। ऐसे में नगर निगम की सड़क पर पाइप लाइन डालने की योजना बनाई है। अगले साल तक इन सेक्टरों तक पर्याप्त पानी पहुंचा दिया जाएगा।