Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (परिधि धस्माना), 17 दिसंबर। गुरुग्राम में एक व्यस्त कनेक्टिंग रोड पर मैनहोल के खुले होने की वजह से एक कार उसमें फंस गई, जिससे वहां पर ट्रैफिक जाम हो गया। मामला बुधवार सुबह करीब 11 बजे का है। गाबा की कोठी के पास सेक्टर 7 और न्यू कॉलोनी को जोड़ने वाली इस व्यस्त सड़क पर टोयोटा चालक खुले हुए मैनहोल को नहीं देख पाया और कार का अगला पहिया उसमें फंस गया। उस जगह पर कोई चेतावनी का निशान या बैरिकेड भी नहीं लगाया गया था।
आप देख सकते हैं कैसे स्थानीय निवासी और राहगीर गाड़ी को मैनहोल से बाहर निकाल रहे हैं। गनीमत रही कि कार सवार को इसमें कोई चोट नहीं लगी। लेकिन इसने एक बार फिर से शहर में सड़क सुरक्षा और रखरखाव, खासकर कॉलोनियों के अंदर की सड़कों के रखरखाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं। निवासियों का कहना है कि ऐसे खुले मैनहोल यात्रियों, खासकर दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं। आखिर गुरुग्राम नगर निगम अपनी जिम्मेदारी कब समझेगा।



