Bilkul Sateek News
फरीदाबाद अजय (वर्मा), 17 दिसंबर। डबुआ सब्जी मंडी में सरेआम एक दुकानदार की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें करीब आधा दर्जन बदमाश एक व्यक्ति को जमकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं। घायल दुकानदार को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल में भिजवाया गया है।
घायल के परिजनों के अनुसार डबुआ स्थित उनकी दुकान के सामने वाली फड़ पर कब्जे को लेकर रणबीर पहलवान नाम के व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ साजिशबद्ध तरीके से हमला किया। घायल का इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस घायल के ठीक होने का इंतजार कर रही हैं और उसके बाद ही आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।



