Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 26 दिसंबर। फरीदाबाद के संजय एंक्लेव पार्ट टू में आज दिनदहाड़े एक घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मकान मालिक रोज की तरह अपने काम पर बल्लभगढ़ के लिए निकल गया था और उसकी पत्नी दवाई लेने के लिए घर पर ताला लगाकर बाहर गई हुई थी। जिसका फायदा चोरों ने उठाया और घर में किसी तरह दाखिल हुए। घर में घुसे चोरों ने अलमारी और दीवान पूरी तरह से खंगाल लिया और लाखों का माल लेकर रफूचक्कर हो गए।
पुलिस ने साक्ष्य जुटा लिए हैं और चोरों की तलाश में जुट गई है। वहीं, बड़ा सवालियां निशान यह उठता है कि दिनदिहाड़े जिस तरह से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है उससे साफ है उन्हें पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं है।



