Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 दिसंबर। गुरुग्राम में सोहना की जावेद कॉलोनी में नशा बेचने वाली कुख्यात ताहिरा के घर में बने अवैध हिस्से को तोड़ने के बाद पुलिस और नोडल अधिकारी आरएस बाठ की संयुक्त टीम नट कॉलोनी पहुंची और यहां पर बनी अवैध झुग्गियों को बुलडोजर की मदद से गिरा दिया।



