
file photo source: social media
ज्यादातर को मोबाइल मिलने की नहीं थी उम्मीद
पुलिस ने मालिकों को सम्मानपूर्वक सौंपे मोबाइल
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने जब गुम मोबाइल लोगों के हाथ में रखे तो उनकी खुशी देखते ही बनती थी। उनमें से ज्यादातर को उम्मीद भी नहीं थी कि उन्हें अब दोबारा अपने मोबाइल मिल पाएंगे। परंतु गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे 2635 लोगों के गुम मोबाइल ढूंढ कर उनके हाथों तक पहुंचाए। इन मोबाइलों की कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है।
गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए गुरुग्राम की सभी पुलिस जोनों (पूर्व, पश्चिम, दक्षिण व मानेसर) के पुलिस उपायुक्तों की देखरेख में इस साल (1 जनवरी से 27 दिसंबर तक) चारों पुलिस जोनों की साइबर सेल्स की पुलिस टीमों ने विभिन्न माध्यमों से मोबाइल फोन गुम होने के संबंध प्राप्त हुई शिकायतों/सूचनाओं पर कार्यवाही करते हुए सीईआईआर पोर्टल की सहायता से लोगों के गुम हुए 2635 मोबाइलों को ढूंढकर बरामद करने में सफलता हासिल की है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 5 करोड़ 93 लाख, 75 हजार 960 रुपये है।
गुरुग्राम की सभी पुलिस जोनों में स्थापित साइबर सेल (पूर्व, पश्चिम, दक्षिण व मानेसर) की पुलिस टीमों को विभिन्न माध्यमों से मोबाइलों के गुम होने की शिकायतें/सूचनाएं प्राप्त होती हैं। सीईआईआर पोर्टल की सहायता से पुलिस टीमों द्वारा प्राप्त शिकायतों/सूचनाओं में गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढ़कर बरामद किया जाता है।
उपायुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने बताया कि वर्तमान समय मे मोबाइल फोन लोगों की एक अहम जरूरत बन गई है। स्मार्ट मोबाइल फोन के माध्यम से लोग अपने विभिन्न कार्य आसानी से कर लेते हैं। लोग फोन को माध्यम बनाकर अपना मनोरंजन भी करते हैं, साथ ही अपने मोबाइल फोन में ही अपने जरूरी दस्तावेज व जानकारी सुनिश्चित भी रखते हैं, इसलिए अपने मोबाइल फोन के साथ लोगों के सेंटीमेंट्स भी जुड़े होते हैं। जब किसी व्यक्ति का फोन गुम हो जाता है तो उसे न केवल आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि उसे मानसिक रूप से भी बहुत परेशानी होती है। इन सभी को मद्देनजर रखते हुए गुरुग्राम पुलिस लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन को सीईआईआर (सेंट्रल-इक्विपमेंट-आइडेंटिटी-रजिस्टर) पोर्टल व पुलिस तकनीकी की सहायता से ढूंढकर बरामद करने व बरामद किए गए मोबाइल को उसके असल मालिक को लौटाने का सराहनीय कार्य करती है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस जनता/लोगों से अनुरोध करती है कि किसी को भी कोई मोबाइल फोन या कोई अन्य वस्तु मिलती है तो उस वस्तु को अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा कराए।
सीईआईआर (सेंट्रल-इक्विपमेंट-आइडेंटिटी-रजिस्टर) पोर्टल दूरसंचार विभाग का एक नागरिक केंद्रित पोर्टल है। यह पोर्टल मोबाइल फोन उपकरणों को उनके अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान (आईएमईआई) नंबरों का इस्तेमाल करके प्रबंधित और ट्रैक करने के लिए बनाया गया है। अगर किसी का मोबाइल फोन गुम या चोरी हो जाता है तो गुम हुए मोबाइल फोन के आईएमईआई को बन्द कराया जा सकता है। इसके लिए संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करानी होती है और फिर सीईआईआर पोर्टल (www.ceir.gov.in) पर जाकर मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर ब्लॉक कराना होता है। अतरू गुरुग्राम पुलिस आम जनता से अपील करती है जब भी किसी का मोबाईल फोन गुम हो जाए तो उसकी शिकायत www.ceir.gov.in पर जरूर करे। ताकि आपके गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढकर आपको लौटाया जा सके। गुरुग्राम पुलिस सदैव आपकी सेवा, सुरक्षा व सहयोग के लिए तत्पर है।