
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 23 अगस्त। मुख्य मीडिया सलाहकार सुदेश कटारिया ने आज बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात कर समाज में समरसता व भाईचारे को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
गुरुग्राम के अंबेडकर भवन सेक्टर-4 में आयोजित ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान सम्मेलन’ में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सुदेश कटारिया का यहां पहुंचने पर ढोल नगाड़े और फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। सुदेश कटारिया समाज को जागरूक करने, उनके हकों की लड़ाई लड़ने और उनके उत्थान के लिए काम करने के लिए लगातार प्रदेश में जनसभाएं और दौरे कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने पहुंच कर सुदेश कटारिया के विचार सुने।
सुदेश कटारिया ने यहां मौजूद लोगों से जनसंवाद किया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। सुदेश कटारिया ने संविधान की मूल भावना, सामाजिक न्याय एवं समानता पर चर्चा की और मनोहर लाल खट्टर द्वारा हरियाणा में दलित, पिछड़े एवं श्रमिक वर्गों के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख किया। सुदेश कटारिया ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को आत्मसात कर समाज में समरसता एवं भाईचारे को मजबूत बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विजेंद्र बड़गुजर भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में डॉक्टर श्यामलाल और धर्मवीर परवाल ने भी अपने विचार रखें।