उत्कृष्ट शिल्पकारों को मिलेंगे कला रत्न सहित प्रतिष्ठित सम्मान
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 29 जनवरी। हरियाणा पर्यटन निगम के प्रवक्ता ने बताया कि 39वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेला–2026 का आयोजन 31 जनवरी से 15 फरवरी तक फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड परिसर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले की तैयारियों की समीक्षा एवं निरीक्षण के लिए हरियाणा के पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा 30 जनवरी को दोपहर 1 बजे सूरजकुंड परिसर का दौरा करेंगे। इस दौरान मेले से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा, ताकि आयोजन को सफल, सुव्यवस्थित एवं भव्य रूप दिया जा सके।
उन्होंने बताया कि देश के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित हरियाणा सरकार के मंत्रीगण एवं विधायक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार 39वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले में इस साल मेघालय और उत्तर प्रदेश को थीम स्टेट चुना गया है, जबकि मिस्र को पार्टनर कंट्री घोषित किया गया है। मेले में पार्टनर नेशन एवं थीम स्टेट्स के विशेष फूड स्टॉल, हस्तशिल्प एवं हस्तकरघा उत्पादों की बिक्री तथा दैनिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। बच्चों के लिए स्कूल प्रतियोगिताएं, झूले, अम्यूजमेंट जोन, अपना घर हरियाणा तथा पारंपरिक ग्रामीण जीवन की झलक भी विशेष आकर्षण होंगी। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट शिल्पकारों को कला रत्न, परमपरागत, कला मणि, कला निधि एवं कला श्री पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।



