Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 29 जनवरी। फरीदाबाद के सेक्टर-91 स्थित ग्यासी रोड पर बुधवार रात करीब 9 बजे के आसपास उस समय अफरातफरी मच गई, जब चलती कार में अचानक आग लग गई। यह हादसा तब हुआ जब कार मालिक राजकुमार अपनी डैटसन रेडिगो से सेहतपुर की ओर से घर लौट रहे थे। अचानक लगी आग के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित हो गया, हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
कार मालिक राजकुमार ने बताया कि जैसे ही वह सेक्टर-91 के ग्यासी रोड के मोड़ पर पहुंचे, उनकी कार अचानक अधिक गर्म हो गई और बीच सड़क पर ही बंद हो गई। कार रुकते ही उन्होंने बाहर निकलकर इंजन की ओर देखा, जहां से तेज धुआं निकल रहा था। देखते ही देखते इंजन के निचले हिस्से में आग लग गई, जो धीरे-धीरे बढ़ती चली गई और पूरे इंजन के हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगता देख आसपास मौजूद लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत मदद के लिए आगे आए। स्थानीय लोगों ने अपने घरों से बाल्टियों में पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलने के कारण उस पर तुरंत काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद सड़क पर बारिश के कारण जमा पानी और कीचड़ को बाल्टियों में भरकर आग पर फेंका गया। काफी मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया जा सका।
राजकुमार ने बताया कि उनकी कार पेट्रोल से चलती है और प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि घटना के दौरान इतनी अफरातफरी मच गई थी कि फायर ब्रिगेड या पुलिस को सूचना देने का मौका ही नहीं मिल सका, क्योंकि सभी लोग आग बुझाने में जुटे हुए थे।
स्थानीय लोगों की सतर्कता और सूझबूझ के चलते एक हादसा टल गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कार का इंजन हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद कुछ समय तक सड़क पर यातायात भी बाधित रहा।



