Bilkul Sateek News
कुरुक्षेत्र, 29 जनवरी। हरियाणा के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजेश नागर ने आज एमडीडी ऑफ इंडिया द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बाल विवाह मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष तेजिंदर सिंह गोल्डी, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, जिला परिषद के सीईओ शंभू राठी, नगराधीश आशीष कुमार, डीएसपी सुनील कुमार, रणधीर सिंह और रोहतास भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री राजेश नागर ने बाल विवाह मुक्त भारत के संकल्प के तहत हस्ताक्षर (साइन) किए और समाज से बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को समाप्त करने का आह्वान किया।
मंत्री राजेश नागर ने इस जनजागरूकता अभियान में विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, महाविद्यालयों के विद्यार्थी, प्रशासनिक अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि, आईटीआई के छात्र, सामाजिक संगठनों के सदस्य तथा कुरुक्षेत्र जिले के लगभग सभी प्रमुख व महत्वपूर्ण नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। एमडीडी ऑफ इंडिया के जिला सह सयोजक रामलाल सिरसल ने कहा कि निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से बाल विवाह उन्मूलन हेतु प्रभावी कार्य किया जा रहा है, जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, शैक्षणिक संस्थानों एवं समाज के सभी वर्गों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है।



